सालों बाद छलका शिल्पा का दर्द, कहा – मैं जब 22 साल की थी तब पहली बार अक्षय ने बनाये थे मेरे साथ शाररिक संबंध

बॉलिवुड में जिस तरह अक्षय कुमार के इमेज का ट्रांसफॉर्मेशन हुआ है, शायद ही किसी सितारे ने समय के साथ ऐसा किया है। पर्दे पर खिलाड़ी और असल जिंदगी में दिलफेंक अक्षय कुमार, जहां ट्विंकल खन्ना से शादी के बाद अचानक पत्नीव्रता पति बन गए, वहीं बीते कुछ वर्षों में पर्दे पर वह ‘देशभक्त कुमार’ की छवि लेकर भी जम गए। जबकि अक्षय कुमार की बीती जिंदगी से जुड़ी ऐसी कई बातें, जो सीधे-सीधे उनके कैरेक्टर पर सवाल उठाते हैं! ऐसा ही एक किस्सा अक्षय कुमार और शिल्पा शेट्टी की लव स्टोरी का है। वो लव स्टोरी, जिसका अंत दर्दनाक था। खासकर तब जब आंखों में आंसू लिए शिल्पा ने साफ शब्दों में कहा कि अक्षय कुमार ने उनका यूज किया और फिर छोड़ दिया।
1994 में प्यार, 2000 में ब्रेकअप
नब्बे के दशक में अक्षय कुमार और शिल्पा शेट्टी की लव स्टोरी किसी से छुपी नहीं। हर मैगजीन से लेकर चाय की दुकानों तक इनके इश्क के चर्चे थे। समझा जाता है कि साल 1994 में आई फिल्म ‘मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी’ के सेट पर दोनों की नजदीकियां बढ़ी थीं। इस घमासान इश्क का अंत साल 2000 में हुआ। एक ऐसा ब्रेकअप जिसके सिरे जब उधड़ने लगे तो हर किसी ने अपने मुंह पर हाथ रख लिया। शिल्पा से ब्रेकअप के बाद 2001 में अक्षय कुमार ने ट्विंकल खन्ना से शादी रचा ली थी।
अक्षय पर लगे ‘टू टाइमिंग’ के आरोप
यह दिलचस्प है कि अक्षय कुमार का अफेयर शिल्पा शेट्टी के साथ ही रवीना टंडन के भी साथ रहा है। बाद में अक्षय की जिंदगी में ट्विंकल खन्ना आईं। ये तीनों ही ऐक्ट्रेस किसी दौर में एक-दूसरे की बेस्ट फ्रेंड्स हुआ करती थीं। अक्षय कुमार पर ‘टू टाइमिंग’ यानी एकसाथ दो लड़कियों को डेट करने जैसे भी गंभीर आरोप लगे। शिल्पा शेट्टी ने तो इंटरव्यूज में ऑन रिकॉर्ड अक्षयर कुमार संगीन आरोप लगाए।
जब ‘प्यार में धोखे पर’ लगे थे ठहाके
अक्षय कुमार पहले रवीना टंडन को डेट कर रहे थे। रवीना और शिल्पा बहुत अच्छी दोस्त थीं। 1994 में जब अक्षय और शिल्पा साथ में फिल्म कर रहे थे। तब अक्षय कथित तौर पर रवीना को डेट कर रहे थे। दोस्तों की मंडली में शिल्पा पहले से शामिल थीं। ऐसे में ‘टू टाइमिंग’ जैसी बात यहां भी सामने आई थी। कुछ साल पहले एक डांस रियलिटी शो में शिल्पा और रवीना दोनों जज बनकर पहुंची थीं। तब प्यार में धोखा खाने की बात पर दोनों ऐक्ट्रेसेज ने हंसते हुए कहा था, ‘यह बात हम दोनों से बेहतर और कौन जान सकता है। हम दोनों को एक ही इंसान ने धोखा दिया।’
शिल्पा ने कहा- हां, अक्षय ने मुझे धोखा दिया
शिल्पा ने एक इंटरव्यू में साफ तौर पर कहा था कि जब अक्षय उनके साथ रिलेशन में थे, तभी वह ट्विंकल खन्ना को भी डेट कर रहे थे। हालांकि, अक्षय ने इस पर चुप्पी ही बनाए रखना मुनासिब समझा। शिल्पा शेट्टी ने ब्रेकअप के ठीक बाद साल 2000 में एक टैबलॉयड अखबार को इंटरव्यू दिया था। इसमें शिल्पा ने कहा कि अक्षय कुमार ने उन्हें धोखा दिया है। उन्होंने ‘टू टाइमिंग’ की है। यह पहली बार था, जब शिल्पा ने अक्षय कुमार के साथ अपने रिश्तों को सार्वजनिक तौर पर स्वीकार किया था।
‘अक्षय के साथ अब कभी नहीं करूंगी काम’
शिल्पा शेट्टी ने इस इंटरव्यू में कसम खाते हुए कहा था कि वह अक्षय कुमार के साथ भविष्य में कभी काम नहीं करना चाहेंगी। उसी साल अक्षय और शिल्पा की फिल्म ‘धड़कन’ भी रिलीज हुई थी। जब शिल्पा से पूछा गया कि क्या वह अपनी दोस्त ट्विंकल खन्ना से भी नाराज हैं, तो शिल्पा ने कहा, ‘मुझे ट्विंकल से कोई शिकायत नहीं है। मुझे नहीं लगता है कि अक्षय की गलतियों के लिए ट्विंकल को जिम्मेदार ठहराना सही होगा।’
‘अक्षय ने मुझे यूज किया, फिर छोड़ दिया’
शिल्पा ने इंटरव्यू में कहा, ‘अक्षय कुमार ने मुझे यूज किया। जब कोई और मिल गई तो उन्होंने बड़ी आसानी से मुझे छोड़ दिया। वह और सिर्फ वही एकमात्र इंसान हैं, जिससे मैं खफा हूं, क्योंकि उन्होंने मुझे धोखा दिया। मुझे पूरा भरोसा है कि समय इसका हिसाब रखेगा। अक्षय ने जो किया है, एक न एक दिन वह उनके साथ भी होगा।’
‘अक्षय जिंदगी का वो चैप्टर, जिसे भूल गई हूं’
शिल्पा ने अपने इस इंटरव्यू में आगे कहा था कि उनके साथ जो हुआ है, उसे भूलना इतना आसान नहीं था। लेकिन उन्हें खुशी है कि वह इस ब्रेकअप से उबर गई हैं। शिल्पा कहती हैं, ‘अक्षय कुमार मेरा बीता हुआ कल है। वह मेरी जिंदगी का वह चैप्टर है, जिसे मैं भूल गई हूं। मैं उनके साथ कभी काम नहीं करूंगी। प्रोफेशनली अब चीजें कभी सही नहीं होंगी।’
ब्रेकअप के 9 साल बाद राज कुंद्र से शादी
अक्षय कुमार से ब्रेकअप के बाद शिल्पा की जिंदगी में लंबे समय तक कोई नहीं आया। शायद उन्होंने आने नहीं दिया। फिर ब्रेकअप के 9 साल बाद 2009 में शिल्पा ने राज कुंद्रा से शादी की। राज की यह दूसरी शादी थी। उनकी पहली पत्नी कविता कुंद्रा ने उन्हें तलाक दे दिया था। शिल्पा और राज के दो बच्चे हैं- बेटा विवान और बेटी समीशा।
ट्विंकल और फैमिली संग अक्षय की खुशहाल जिंदगी
दूसरी ओर, 2001 में ट्विंकल खन्ना से शादी के बाद अक्षय कुमार भी एक खुशहाल जिंदगी जी रहे हैं। उनके भी दो बच्चे हैं। बेटा आरव और बेटी नितारा।