सनी लियोनी ने रोते हुए बताया अपनी ज़िंदगी का वो सच, जिसे आज तक कोई नहीं जानता था

सनी लियोनी ने रोते हुए बताया अपनी ज़िंदगी का वो सच, जिसे आज तक कोई नहीं जानता था

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री सनी लियोनी का आज जनमदिन है, आज वे 40 साल की हो जाएंगी। सनी लियोन कभी किसी बात को ले कर हिचकिचाती नहीं है। सब जानते हैं कि सनी का पास्ट क्या रहा है, और अक्सर उनके पास्ट को ले कर कई सवाल भी किये जाते हैं। सनी कभी इन सवालों से बचती नहीं है, हमेशा वे हर सवाल का जवाब बेबाकी से देती हैं। इसलिए उन्हें बॉलीवुड की बेबाक अभिनेत्रियों में भी गिना जाता है।

सनी लियोनी के चाहने वालों के बीच एक्ट्रेस का यह अंदाज भी काफी मशहूर है। यही वजह है कि वे जब भी किसी चैट शो का हिस्सा होती हैं तो उस वीडियो के व्यूज लाखों में होते हैं। ऐसा ही कुछ अरबाज खान के चैट शो पिंच बाय में भी देखने को मिला था। हालांकि अरबाज के कुछ सवालों ने सनी को काफी दुख भी पहुंचाया और वे चलते शो में अपने आंसुओं को रोक नहीं पाई। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी देखा गया था और आज भी यह वीडियो इंटरनेट पर अक्सर वायरल होता रहता है।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sunny Leone (@sunnyleone)

दरअसल अरबाज खान कभी एक चैट शो करते थे जिसमें वे बॉलीवुड सेलिब्रिटी को बुलाकर उनसे बातें करते थे। इस शो में 2019 के एक एपिसोड में अरबाज खान ने बतौर गेस्ट सनी लियोन को अपने शो में बुलाया था। अरबाज खान ने सनी के जीवन के हर पहलू पर बात की साथ ही उन्होंने अभीनेत्री को उनका एक पुराना पोस्ट भी दिखाया जिसमें अभिनेत्री ने प्रभाकर नाम के किसी व्यक्ति के इलाज के लिए मदद मांगी थी। इस पोस्ट के बाद सनी को काफी आलोचना का सामना करना पड़ा था।

सनी लियोनी इस पोस्ट के बारे में बता कर इतनी भावुक हो गयी कि वे अपने आंसू रोक नहीं पाई और कैमरे के सामने ही फफक कर रोने लगी। बता दें सनी जिसके लिए मदद मांग रही थी वो प्रभाकर उनका मुंह बोला भाई था। दरअसल उनकी बेटी मिशा प्रभाकर को मामा कह कर बुलाती थी। सनी ने बताया कि हम उसे बचा नहीं पाए, दरअसल प्रभाकर को किडनी संबंधित समस्या थी और इसी के इलाज के लिए वो लोगों से मदद मांग रही थी।

अपने करियर के शुरुआती दौर में सनी ने काफी कुछ सहा उनके पास्ट के बारे में हम सब जानते ही हैं। मगर उन्होंने 2013 में वो दुनिया हमेशा हमेशा के लिए छोड़ दी और अब वे बॉलीवुड इंडस्ट्री में काम कर रही है। सनी लियोनी का उनके माँ बाप ने नाम करनजीत कौर वोहरा रखा था। सनी का जन्म कनाडा के सर्निया ओंटारियो में एक सिख परिवार के यहां 13 मई 1981 को हुआ था। बॉलीवुड इंडस्ट्री में सनी को पहला ब्रेक महेश भट्ट ने दिया था।

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *