गदर 2 से सामने आया सनी देओल का फर्स्ट लुक,बैलगाड़ी का पहिया हाथ में उठाए देखें गए ‘तारा सिंह’

गदर 2 से सामने आया सनी देओल का फर्स्ट लुक,बैलगाड़ी का पहिया हाथ में उठाए देखें गए ‘तारा सिंह’

डायरेक्टर अनिल शर्मा द्वारा निर्देशित फ़िल्म गदर ने भारत में ही नहीं बल्कि बाहर भी कामयाबी के झंडे गाड़े हैं। बहुत समय से इसके सीक्वल की खबरें आ रही थी। इसी से जुड़कर अब एक नई खबर सामने आई है। गदर फ़िल्म के सीक्वेल फ़िल्म गदर 2 अब तक की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है।

इसे ले कर फैन्स के बीच काफी एक्साइटमेंट देखने को मिलता है। मेकर्स ने सनी देओल की तारा सिंह के अवतार वाली टिप भी रिलीज की है। जिसतरह से उन्होंने गदर एक प्रेम कथा में हैंडपंप उखाड़कर पाकिस्तानियों के छक्के छुड़ाए थे उसी तरह गदर 2 में उनका एक दमदार सीन हाल ही में सामने आया है।

फैन्स के बीच में सनी देओल को उनके बेहतरीन अवतार में देखने के लिए काफी उत्सुकता देखने को मिल रही है। इस फ़िल्म की अनाउंसमेंट के बाद फैन्स को बेसब्री से तारा सिंह के वापस लौटने का इंतजार रहा है। फ़िल्म के मेकर्स ने इस फ़िल्म की मोशन पोस्टर रिलीज किया था उसके बाद अब सनी देओल का फर्स्ट लुक भी सामने आ गया है। या फ़िल्म एक एक्शन और थ्रिलर फ़िल्म होगी जिसमे पुराना फील भरपूर तरह से होगा। हाल ही में जी स्टूडियो में 50 सेकेंड का एक क्लिप शेयर किया है जिसमें 2023 में आने वाली फिल्मों की झलक दिखाई गई है।

जी स्टूडियो के द्वारा शेयर की गई क्लिप में सनी देओल की फ़िल्म गदर टू की झलक भी दिखाई गई है। इस क्लिप में सनी देओल तारा सिंह के अवतार में नजर आ रहे हैं। जहाँ गदर एक प्रेम कथा में सनी देओल ने हैंडपंप उखाड़कर पाकिस्तानियों के छक्के छुड़ाए थे। वहीं गदर 2 में उन्हें बैलगाड़ी का पहिया उठाते देखा गया। इस क्लिप को देखकर लोग कयास लगा रहे हैं

कि यह फ़िल्म एक्शन से भरपूर होगी वहीं सनी देओल के एग्रेशन भरे एक्सप्रेशन को देखकर भी लोगों के बीच एक्साइटमेंट बढ़ गई है।कहा जा रहा है कि इस फ़िल्म के दूसरे पार्ट से लोगों को काफी उम्मीदें हैं अब यह देखना बेहद दिलचस्प होगा कि यह फ़िल्म ऑडियंस की उम्मीदों पर कितनी खरी उतरती है।

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *