तापसी पन्नो ने इंटिमेंट सीन के दौरान इन दो एक्टर का छुड़वा दिया पसीना, एक्ट्रेस ने खुद बताया पूरा किस्सा

तापसी पन्नू बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों में से एक हैं जो हमेशा कुछ यूनिक ट्राय करने के लिए जानी जाती हैं। अपने अभी तक के करियर में उन्होंने लगभग हर जोनर की फ़िल्म कर ली है। अभी हाल ही में उनकी फिल्म हसीन दिलरुबा भी आने वाली है, जिसको ले कर वे इन दिनों काफी सुर्खियों में है। बता दें इस फ़िल्म को 2 जुलाई के दिन ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ किया जाने वाला है।
इस फ़िल्म में ऐसा कुछ है जो इससे पहले तापसी पन्नो ने काफी कम किया है, दरअसल इस फ़िल्म में तापसी ने विक्रांत मैसी और हर्षवर्धन के साथ खूब दबा कर इंटिमेंट सीन दिए हैं। अब तापसी पन्नू में इन सींस के बारे में बात करते हुए बताया की इन्हें फिल्माते वक्त दोनों एक्टर काफी डरे हुए थे। बता दें हसीन दिलरुबा की कहानी जहां कनिका ढिल्लन ने लिखी है, वहीं इस फ़िल्म को डायरेक्ट विनिल मैथ्यू ने किया है।
दरअसल तापसी अक्सर पर्दे पर एक अलग विषय की फ़िल्म ले कर आती है। जिसकी वजह से उनकी पर्दे पर एक अलग ही इमेज बनी हुई है। तापसी बताती है कि पर्दे की इसी इमेज की वजह से या यह भी हो सकता है कि मेरे बार बार सेट पर डायरेक्टर से शिकायत करने की वजह से विक्रांत और हर्षवर्धन दोनों ही मेरे साथ इंटिमेंट सीन करते वक्त डर रहे थे।
तापसी ने इसी इंटरव्यू में आगे बात करते हुए बताया, ‘मैं उम्मीद करती हूं मैंने दोनों के लिए उन सीन्स को सहज बनाया है, क्योंकि वे बहुत डरे हुए लग रहे थे। उन्होंने सोचा कि पता नहीं ये क्या करेगी हमारे साथ। मुझे लगा कि दोनों ही लड़के बहुत डरे हुए थे, क्योंकि मुझे नहीं पता, शायद मेरी इमेज की वजह से समस्या थी या कुछ और… लेकिन मैं विनिल के पास जाकर अक्सर किसी न किसी बात को लेकर शिकायत करती थी…’
तापसी से जब यह सवाल किया गया कि क्या उनके रियल लाइफ पार्टनर से वे इस तरह के सीन फिल्माने से पहले पूछती है या बात करती है? तो इसके जवाब में तापसी कहती है कि नहीं, मैं अपने पार्टनर को मेरे इंटिमेट सीन्स के बारे में नहीं बताती। ये मेरी प्रोफेशनल लाइफ है और मैं इसे पर्सनल लाइफ से दूर ही रखती हूं। मैं ये भी नहीं चाहती कि वो अपनी प्रोफेशनल लाइफ के फैसले मुझसे पूछकर ले, इसलिए मैं उससे भी यही उम्मीद रखती हूं।’