50 हज़ार के ऐसे कपड़े पहन कर मार्केट में निकली मॉडल, कइयों ने कहा बेशरम कोई ने बंद करली आंखे

इस दुनिया में अजब गजब किस्म के लोग हैं ये तो सभी जानते हैं क्योंकि अक्सर कई लोग विचित्र हरकतें करते पाए जाते हैं। इनमें से कुछ बातें तो ऐसी होती हैं जिनसे लोगों को हंसी आ जाती है तो वहीं कुछ चीजों को देखकर सिर्फ हैरानी ही होती है। कई बार तो लोग अतरंगी कपड़े ही पहनकर भीड़ में निकल पड़ते हैं जिसे देखकर लोग ताज्जुब करते रह जाते हैं। अब हाल ही में ऐसा ही एक किस्सा सामने आया है जहां एक मॉडल की ड्रेस ने हर किसी के होश उड़ा दिए।
लंदन में एक मॉडल 50 हजार रूपये की ड्रेस पहनकर सड़क पर निकली लेकिन उसके ड्रेस ने हर किसी को हैरान कर दिया। हर तरफ इसी मॉडल और उसकी ड्रेस की चर्चा है। दरअसल इस ड्रेस पर महिलाओं के अंग की 3डी पेटिंग बनी है जिसे देखकर इससे पहनने वाले के न्यूड होने का आभास होता है। इस ड्रेस को देखकर ऐसा लगेगा मानों महिला ने कोई कपड़े ही नहीं पहने हैं। इस ड्रेस को मशहूर फ्रेंड डिजाइनर जॉन पॉल ग्लेटियर ने रशियन डिजाइनर लोट्टा वोल्कोवा के साथ मिलकर तैयार किया है।
मॉडल की ड्रेस ने उड़ाए लोगों के होश
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 50 हजार रूपये से भी ज्यादा की ये ड्रेस ट्रांसपैरेंट नहीं है। इसके दोनों तरफ 3डी पेंटिंग की गई है जो बिल्कुल औरतों के अंग की तरह दिखाई देती है। 600 यूरो यानी 50 हजार से भी ज्यादा महंगी ये ड्रेस अपने आप में काफी यूनीक है। एक रिपोर्ट के मुताबिक 35 साल की ब्रिटिश मॉडल जब इसे पहन कर लंदन की सड़कों पर निकलीं तो कई लोगों ने अपनी आंखें बंद कर ली। लोगों के लिए ये काफी हैरान कर देने वाली बात थी। सड़क पर किसी महिला के लिए इस तरह की ड्रेस पहनना चौंकाने वाली बात है।
इस ड्रेस को लेकर लोगों की अलग अलग तरह की प्रतिक्रियाएं सुनने को मिल रही है। कुछ लोगों का कहना है कि इससे महिलाओं के शरीर को ऑब्जेक्टिफाई किया जा रहा है। उनका कहना है कि अगर शरीर ही दिखाना है तो फिर पुरूषों के लिए भी ऐसे कपड़े बनाए जाएं। हालांकि कुछ महिलाएं ऐसी भी हैं जिन्होंने इस ड्रेस को लेकर समर्थन दिखाया है।
लोग दे रहे ऐसी ऐसी प्रतिक्रिया
ड्रेस डिजाइनर लोट्टा वोल्कोवा के इंस्टाग्राम पोस्ट पर एक महिला यूजर ने लिखा- ये प्योर और दिल को छू लेने वाला डिजाइन है। वहीं ब्रिटेन की कुछ फेमिनिस्ट एक्टिविस्ट इसे महिलाओं के कपड़े चुनने के अधिकार से भी जोड़कर देख रही हैं। उन्होंने इसे रिवोल्यूशन कहा है। बता दें कि जब मॉडल इस ड्रेस को पहनकर निकलीं तो कई लोगों ने अपनी आंखे मूंद ली और कई लोगों ने उन्हें बागी महिला बताया था जो खुले तौर पर अपना अंग प्रदर्शन कर रहीं हैं।
View this post on Instagram
गौरतलब है कि ग्लेटियर का लिमिटेड कलेक्शन जल्द ही बिक गया। लॉन्च होने के हफ्ते भर में ही ये ऑउट ऑफ स्टॉक हो गया। इसके डिजाइनर जॉन पॉल ग्लेटियर लेडी गागा समेत हॉलीवुड के कई बड़े स्टार्स के लिए ड्रेस डिजाइन कर चुके हैं। ये ही वजह है कि लोग इस डिजाइन को हाथों हाथ ले रहे हैं।