वीडियो : जिम के बाहर अजीब तरह से चलती हुई दिखी मलाइका, लोग बोले – रात को अर्जुन ने करवाई एक्सरसाइज

वीडियो : जिम के बाहर अजीब तरह से चलती हुई दिखी मलाइका, लोग बोले – रात को अर्जुन ने करवाई एक्सरसाइज

बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा 47 साल की हो चुकी है, मगर अब तक उन्होंने अपने आपको एक दम फिट रखा हुआ है। अक्सर सुर्खियों में बनी रहने वाली मलाइका काफी समय से इंडस्ट्री में सक्रिय है। हालांकि मलाइका अरोड़ा भी उन अभिनेत्रियों में से एक है। जो अपनी फिल्मो से ज़्यादा अपने निजी जीवन में हो रही उथल पुथल की वजह से चर्चा में रहती है। 47 साल की उम्र में भी मलाइका खुद पर बेहद ध्यान देती है। वे फिटनेस फ्रिक महिला है खाने से ले लार एक्सरसाइज तक उनका पूरा दिन एक दम मेंटेन होता है। परिस्थिति चाहे कुछ भी हो वो रोज़ जिम जा कर पसीना बहाना नहीं भूलती है। उन्हें अक्सर जिम के बाहर पैपराजी घेरे लेते हैं। उनके जिम लुक भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल होते हैं।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Gorgeous❤Malaika (@gorgeousmalaika)

मलाइका इन दिनों कई लोगों के लिए एक आइडल के रूप में भी स्थापित हो रही है। लोग ना सिर्फ मलाइका को सोशल मीडिया पर फॉलो करते हैं, बल्कि उनकी दी हुई टिप्स को निजी जिंदगी में भी इस्तेमाल करते हैं। सोशल मीडिया पर आए दिन मलाइका भी अपने चाहने वालों को टिप्स देती रहती है, जिस पर उन्हें लोगो का खूब प्यार भी मिलता है। मगर अभिनेत्री की इन दिनों आई जिम के बाहर की फोटों ने उन्हें मजाक का विषय बना दिया है। दरअसल इन फोटज़ और वीडियो में मलाइका कुछ अजीब ढंग से चलती हुई दिखाई दे रही है।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

दरअसल हमेशा की तरह मलाइका इस बार भी अपनी गाड़ी से जिम आई हुई थी। मलाइका की गाड़ी को देखते ही वहां मौजूद पैपराजी भी अलर्ट हो गए और अभिनेत्री की जिम लुक में फोटों खींचने लगे। मगर जब मलाइका चलते हुए जिम की तरफ जाने लगी तो वे काफी अजीब ढंग से चलने लगी। उनकी चाल काफी ज़्यादा डिफरेंस दिख रही थी। अब मीडिया ऐसी चाल को भला कैमरे में कैद करने से खुद को कैसे रोकते। वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर आया इसने धूम मचा दी। अब लगो इसे देखने के बाद मलाइका की खूब टांग खिंचाई कर रहे हैं।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Malaika Arora (@malaikaaroraofficial)

मलाइका की यह अतरंगी चाल देख कर अब लोग भी बड़े मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं। जैसे कि एक यूजर ने इस पोस्ट पर कॉमेंट करते हुए लिखा कि ‘अरे इसकी चाल को क्या हो गया?’ तो वहीं दूसरा यूजर लिखता है ‘ये तो नोरा फतेही को कॉपी कर रही है लेकिन इसकी चाल बहुत गंदी लग रही है।’ वहीं एक ने मजाक करते हुए लिखा ‘लगता है इसके कपड़ों में कोई कीड़ा घुस गया है। तभी ये इतने अजीब ढंग से चल रही है।’ बस इसी तरह के और भी कई मजेदार कमेंट्स इस पोस्ट पर लगातार आ रहे हैं।

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *